नई दिल्ली, मई 29 -- दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित विजय विहार इलाके में गुरुवार को गोमांस बेचने के शक में कुछ लोगों ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। इसकी पहचान कौशिक एन्क्लेव निवासी 44 वर्षीय चमन कुमार के रूप में हुई है। वह विजय विहार इलाके में परचून की दुकान चलाता है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और दुकान से मांस का नमूना लेकर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि एफएसएल रिपोर्ट में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वारदात के बाद इलाके में तनाव के माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस को विजय विहार इलाके में गोमांस बेचने के शक में एक दुकानदार पर भीड़ के हमला किए जाने की जा...