राजन शर्मा, अक्टूबर 29 -- दिल्ली का नजफगढ़ इलाका मंगलवार को सुबह गोलियों की आवाज से दहल गया। यहां नीरज बवानिया गिरोह के बदमाशों ने जमानत पर बाहर आए एक शख्स पर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। स्कूटी सवार युवक रोहित लांबा बाल बाल बच गया। वारदात की सूचना के बाद पहुंची नजफगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रोहित लांबा अशोक प्रधान गैंग का सदस्य है और उस पर हत्या सहित कई धाराओं में केस दर्ज हैं। वह इलाके का घोषित अपराधी है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि नजफगढ़ के रहने वाले रोहित लांबा ने पुलिस कॉल कर बताया कि कार सवार बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग की है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच...