नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- दिल्ली में एक खौफनाक वारदात सामने आया है। दो हमलावरों ने एक 18 साल के लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी की पहचान करने और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में गुरुवार शाम स्क्रैप गोदाम में काम करने वाले 18 साल के एक लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसकी पहचान गली संख्या छह, भागीरथी विहार निवासी मोहम्मद लुकमान के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उस पर इलाके के ही दो युवकों ने आपसी रंजिश के चलते हमला किया। हमले के बाद घायल को उसका भाई जीटीबी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए सु...