नई दिल्ली, जुलाई 3 -- दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति से क्रिप्टोकरंसी डील के नाम पर 57 लाख रुपये ठगने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पूरी रकम नकद बरामद कर ली गई है। पकड़े गए आरोपी नोएडा, पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई एक एसयूवी और दो स्कूटर भी जब्त कर लिए हैं। आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार (40), नितिन शर्मा (33), राकेश कुमार दत्ता (46) के रूप में हुई है। ये सभी पंजाब के रहने वाले हैं। इनके अलावा नोएडा के अजय चौधरी (32) और हरियाणा के पानीपत के अनमोल (23) भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने 30 जून को करोल बाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उसे क्रिप्टोकरंसी (टेथर) देने का वादा करके 57 लाख रुपये ठग लिए हैं। ये...