नई दिल्ली, जून 15 -- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई। इनमें 57 वर्ष की एक महिला, 83 वर्षीय महिला और 57 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इन सभी को स्वास्थ्य समस्याएं थीं। वहीं नोएडा में कोरोना के 40 नए मरीजों की पुष्टि रविवार को हुई। सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। नए संक्रमित सभी मरीजों में कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षण हैं। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 394 हो गई है। इनमें से 308 स्वस्थ हो गए हैं। एक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। 85 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। किसी भी मरीज को सांस लेने में दिक्कत नहीं है। गौतमबुद्धनगर जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित ज्यादातर मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक मरीज को छोड़कर अन्य होम...