नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- दिल्ली में कृषि भूमि की कीमतें आसमान छूने वाली हैं। जी हां, 17 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली सरकार कृषि भूमि के सर्किल रेट को रिवाइज करने की तैयारी में है। ड्राफ्ट प्रस्ताव में कुछ इलाकों में मौजूदा रेट से 8 गुना तक की बढ़ोतरी का संकेत है, जिससे राजधानी की ग्रामीण पट्टी में जमीनों की वैल्यूएशन पूरी तरह बदल सकती है।क्यों हो रहा है यह बड़ा बदलाव? 2008 के बाद से कृषि भूमि का सर्किल रेट फ्रीज था, पूरे दिल्ली में एकसमान 53 लाख रुपये प्रति एकड़। लेकिन तेज शहरीकरण ने मार्केट वैल्यू को बहुत ऊपर पहुंचा दिया। 2023 में बढ़ोतरी का ऐलान हुआ था, लेकिन प्रशासनिक अड़चनों से लागू नहीं हो सका। अब राजस्व विभाग ने किसानों, कृषि संगठनों और स्टेकहोल्डर्स से पिछले दो महीनों में मीटिंग्स कीं और फैसला लिया कि कृषि भूमि को प्राथमिकता दी...