नई दिल्ली, जुलाई 18 -- दिल्ली में सितंबर की शुरुआत में पहली कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को बताया कि पलूशन को कम करने के लिए दिल्ली में सितंबर के पहले दो हफ्तों के दौरान पहली कृत्रिम बारिश के ट्रायल को अंजाम दिया जाएगा। यह एक वैज्ञानिक ट्रायल है जिसका मकसद दिल्ली जहरीली हवा को साफ करना है। बता दें कि दिल्ली में पहले जुलाई की शुरुआत में ये ट्रायल किए जाने थे लेकिन इनको स्थगित कर दिया गया था क्योंकि मौसम विभाग, आईआईटी-कानपुर और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) पुणे का मानना था कि जुलाई में मौसम की स्थिति प्रभावी कृत्रिम बारिश के लिए अनुकूल नहीं थी। दिल्ली सरकार ने इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए 3.21 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इस प्रोजेक्ट नेतृत्व आईआईटी-कानपुर का एयरोस्पेस इं...