हरिद्वार, जून 16 -- हरिद्वार। राकेश टिकैत ने कहा कि एक नवंबर से पहले किसान के 2020 मॉडल ट्रैक्टर, जनरेटर, पंपिंग सेट आदि दिल्ली से बाहर हो जाएंगे। सरकार का यह गणित क्या है। यह सिर्फ पूंजीवाद को बढ़ावा है। यूपी में वाहन 10 साल चलेंगे। उत्तराखंड में वाहन 15 साल चल रहे हैं। दिल्ली से वाहनों को पांच साल में बाहर किया जा रहा है। मांग है कि दिल्ली में किसानों के यंत्रों को छूट दी जाए। शिविर में गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, हरिद्वार जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री, राजबीर सिंह, बलराम सिंह, घनश्याम, राजपाल सिंह, शोभाराम ठाकुर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...