नई दिल्ली, जून 18 -- बारिश और आंधी के दौरान पेड़ गिरने से कई बार रेलवे ट्रैक बाधित होते हैं। ऐसे पेड़ गिरने से न केवल ट्रैक बाधित होते हैं बल्कि रेलगाड़ियों का परिचालन कर रही बिजली की तारों को भी तोड़ देते हैं। उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने इस समस्या का बड़ा समाधान कर लिया है।वन विभाग ने दी अनुमति वन विभाग ने रेलवे को ऐसे पेड़ों को हटाने की अनुमति दे दी है जो आंधी के दौरान गिर सकते हैं और परिचालन में बाधा बनते हैं। बीते दिनों दिल्ली में आए जोरदार तूफान के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं हुई थीं। इस कारण ट्रैक के ऊपर लगी बिजली की तारें टूट गई थीं। इसके अलावा कई स्थानों पर पेड़ गिरने से ट्रैक बंद हो गए थे। कई लाइनों पर दो से तीन घंटे तक रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहा था। अकेले दिल्ली डिवीजन में दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभाव...