फरीदाबाद, जनवरी 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारी वाहनों को 25 जनवरी की शाम 7:00 बजे से दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएगी। 26 जनवरी की दोपहर 2:00 बजे तक भारी वाहनों के दिल्ली प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस नाकेबंदी करेगी। ट्रैफिक पुलिस जेसीबी चौक पर भारी वाहनों को रोकने के लिए नाका लगाएगी। इसी तरह बदरपुर बॉर्डर पर भी भारी वाहनों को रोकने के लिए नाकों की व्यवस्था की जाएगी। ट्रैफिकपुलिस ने ट्रांसपोर्ट यूनियन और पलवल पुलिस को भी इस बारे में अवगत करवा दिया गया है। यदि कोई भारी वाहन चालक दिल्ली में प्रवेश का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वाहनों को दिल्ली बॉर्डर के साथ-साथ पलवल से आने वाले वाहनों को सीकरी बॉर्डर पर रोककर वापस भेजा जाएगा । गणतंत्...