नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीतल दिन यानी कोल्ड डे की स्थिति रही। दिल्ली के अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। IMD की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली में मौसम फिर करवट लेगा। दिल्ली में 23 दिसंबर से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। आसमान भी साफ रहने के आसार हैं। उससे पहले यानी कल मध्यम से घना कोहरा देखा जा सकता है।कल कोहरे का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में रात को हल्का कोहरा छाने का अनुमान व्यक्त किया है। इसके बाद कल यानी 22 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में आंशिक रूप से छिटपुट बादल नजर आ सकते हैं। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम को...