नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- फुटबॉलर लियोनेल मेसी का सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी एक कार्यक्रम है। दिल्ली पुलिस ने कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम के दौरान मचे बवाल को देखते हुए सबक के तौर पर राष्ट्रीय राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम और उसके आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी है। अर्जेंटीना के फुटबॉल आइकन मेसी अरुण जेटली स्टेडियम में एक इवेंट में शामिल होंगे। यह स्टेडियम में दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच होगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी इस बारे में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि मेसी के दौरे के लिए मल्टी लेयर सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। इवेंट को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस ने भीड़ से निपटने के साथ ही एक्सेस कंट्रोल और ट्रैफिक रेगुलेशन पर खास ध्यान दिया है। कार्यक्रम स्थल के चारों ...