नई दिल्ली, जून 15 -- दिल्ली के आरके पुरम के सेक्टर 1 में एक बड़ा हादसा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इलाके में आंधी बारिश के दौरान करंट लगने से दो लोगों और एक स्ट्रीट डॉग की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण गिरे पेड़ की वजह से करंट लगने से दोनों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस स्टेशन आरके पुरम में सुबह 4:29 बजे इस घटना की बाबत पीसीआर कॉल आई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। विवेकानंद मार्ग पर एमसीडी कियोस्क में ढाबा चलाने वाले सुनील ने बताया कि घटना के समय उनके दो कर्मचारी रविंदर (30) और भरत (25) कियोस्क के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान आंधी और बारिश की वजह से एक पेड़ गिर गया। इससे बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया और करंट प्रवाहित हो गया, जिससे दो कर्मचारियों और एक स्ट्रीट डॉग की मौत हो गई। पुलिस ने यह भी बताया कि रविवार ...