नई दिल्ली, जनवरी 13 -- दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में मंगलवार को एक कबाड़ रखने वाली जगह पर भीषण आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। आग एक खाली प्लॉट में लगी थी, जहां टिन शेड लगाकर कबाड़ को स्टोर किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, आग की चपेट में आए सभी लोग मौके पर ही रह रहे थे। ये लोग कबाड़ बीनने का काम करते थे।दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह आग लगने की सूचना पीसीआर कॉल के जरिए मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। दमकल विभाग की छह गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी गईं। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, क्योंकि प्लॉट में बड़ी मात्रा में ऐसा कबाड़ा पड़ा था, जो आसानी से और तेजी से जलता है। इसमें कार्डबोर्ड और कार्टन भी शाम...