नई दिल्ली, जून 10 -- बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली में पुलिस का अभियान लगातार जारी है, इस दौरान पुलिस ने हाल ही में एक दिन में एक साथ 92 अवैध बांग्लादेशी प्रवासी नागरिकों को हिरासत में लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को हुई इस कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अबतक हिरासत में लिए गए बांग्लादेशियों की संख्या 242 हो गई है। इसके अलावा मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके से तीन नाबालिगों समेत पांच बांग्लादेशी नागरिकों को भी पकड़ा गया। अधिकारी के अनुसार 9 जून को मंगोलपुरी रेलवे लाइन के पास चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान 31 पुरुषों, 22 महिलाओं, 24 नाबालिग लड़कों और 15 नाबालिग लड़कियों सहित कुल 92 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के मुताबिक उसने यह...