नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- दिल्ली पुलिस ने एक बेहद खास तरीक से शहर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऊंटों का इस्तेमाल करते हुए फरीदाबाद से जंगल के रास्ते दिल्ली में शराब तस्करी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से इस अवैध परिवहन में इस्तेमाल किए जाने वाले तीन ऊंट के अलावा अवैध शराब से भरे 42 कार्टन और 24 बोतल बीयर भी जब्त की हैं। अधिकारियों ने बताया कि तस्करी में इस्तेमाल किए गए ऊंटों को बचा लिया गया है और संबंधित अधिकारियों के सहयोग से उन्हें पशु कल्याण एजेंसियों को सौंपा जा रहा है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, 'तस्करों ने चौकियों और गश्ती दलों से बचने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया था। वे शराब के डिब्बों को ऊंटों पर लादकर उन्ह...