नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- राजधानी दिल्ली में 2025 में साल भर में 23,000 से ज्यादा लोग लापता दर्ज किए गए। इनमें महिलाओं व लड़कियों की हिस्सेदारी 60 फीसदी से भी अधिक है। बच्चों की श्रेणी में भी नाबालिग लड़कियां ही सबसे ज्यादा शामिल हैं, जबकि पिछले एक दशक 2015 से 2025 के बीच में लापता लोगों का आंकड़ा ढाई लाख के पार पहुंच चुका है। दिल्ली पुलिस के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक जनवरी से 15 दिसंबर के बीच राजधानी से कुल 23,340 लोगों के लापता होने की शिकायत दर्ज हुई। इनमें 14,166 महिलाएं रहीं जो कुल आंकड़े का करीब 61 प्रतिशत हैं, जबकि पुरुषों की संख्या 9,174 (करीब 39 प्रतिशत) रही। इस अवधि में 14,385 लापता व्यक्ति ट्रेस किए जा चुके हैं, जिनमें 8,672 महिलाएं और 5,713 पुरुष शामिल हैं। साल 2025 में 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल 17,623 वयस्क लापता दर्ज हुए, ...