नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- Delhi Weather: दिल्ली के साथ ही एनसीआर में इस हफ्ते मौसम में बड़े बदलाव देखे जाएंगे। मौसम विभाग की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और 31 दिसंबर से आस-पास के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी देखी जा सकती है। दिल्ली में 29 और 30 दिसंबर की सुबह को कई स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है।कल घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने रविवार रात को दिल्ली के साथ ही एनसीआर में हल्की धुंध का अनुमान जताया है। कल यानी सोमवार 29 दिसंबर को दिल्ली में सुबह के वक्त अधिकांश स्थानों पर मध्यम कोहरा जबकि कुछ जगहों पर बेहद घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिन में बादल नहीं होने से आसमान साफ रह सकता है। दोपहर...