राहुल मानव, दिसम्बर 14 -- दिल्ली में डीडीए की ओर से कर्मयोगी आवास योजना के रजिस्ट्रेशन 19 दिसंबर से शुरू होंगे। इसकी बुकिंग प्रकिया 14 जनवरी 2026 से शुरू होगी और 31 मार्च 2026 तक जारी रहेगी। इसमें पहले चरण में नरेला के सेक्टर ए1 से ए4 पॉकेट नौ में तैयार कुल 1168 फ्लैट के लिए सभी कार्यरत सरकारी कर्मचारी, सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी आवेदन कर सकेंगे।सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी छूट इसमें इन सरकारी कर्मचारियों को फ्लैटों पर 25 फीसदी छूट मिलेगी। इसमें वन बीएचके के 320 फ्लैट, टू बीएचके के 576 फ्लैट और थ्री बीएचके के 272 फ्लैट्स शामिल हैं।ये सरकारी कर्मचारी कर सकेंगे आवेदन केंद्र सरकार, देश भर के राज्य सरकारों, पीएसयू, नगर निकायों के विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारी और सभी प्रकार के रिटायर सरकारी कर्मचारी आवेदन कर सकेंगे। दिल्ली पुलिस, CISF, CR...