नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- दिल्ली में 26,800 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मालिक कई महीनों से अपनी सब्सिडी की रकम का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि इसकी मुख्य वजह लगभग दो साल से अधर में लटकी दिल्ली की नई ईवी पॉलिसी को अंतिम रूप देने में होने वाली देरी है। पुरानी पॉलिसी को इस साल की शुरुआत में बढ़ा दिया गया था। दिल्ली परिवहन विभाग फिलहाल 42.5 करोड़ रुपये से अधिक के लंबित दावों के भारी बोझ से जूझ रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, बीते 10 महीनों में 26,862 सब्सिडी आवेदन जमा हो गए हैं, जिनमें से केवल कुछ ही निपटाए गए हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''अगस्त 2023 में पिछली ईवी पॉलिसी खत्म हो जाने के बाद ईवी सब्सिडी वितरण का काम काफी धीमा हो गया। हालांकि, इसे मार्च 2026 तक बढ...