नोएडा, जनवरी 10 -- नोएडा। सेक्टर-24 स्थित ईसीआईसी के मरीजों को डायलिसिस के लिए दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में भेजे जाने का मरीजों विरोध जारी है। यह विरोध करीब एक हफ्ते से चल रहा है। मरीजों ने डायलिसिस के लिए स्थानीय अस्पतालों में भेजने का आग्रह किया है। पिछले हफ्ते अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने डायलिसिस के लिए दिल्ली भेजे जाने का निर्देश जारी किया था। ईएसआईसी अस्पताल के दर्जनों मरीजों का डायलिसिस पैनल वाले निजी और सरकारी अस्पताल में चल रहा है। इस निर्देश के आने के बाद मरीज परेशान हैं। शुक्रवार को भी इस संबंध में मरीजों के तीमारदारों ने चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात की, लेकिन बात नहीं बनी। मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल ने पैनल के स्थानीय अस्पतालों में डायलिसिस के लिए नहीं भेजा तो विरोध प्रदर्शन करेंगे। डायलिसिस के लिए दिल्ली जा...