नई दिल्ली, अगस्त 10 -- दिल्ली-एनसीआर को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेज दिया है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में 2 दिन झमाझम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में इस हफ्ते रुक-रुक कर फुहारें पड़ती रहेंगी। इसी हफ्ते 3 दिन झमाझम बारिश के भी आसार हैं।3 दिन पड़ती रहेंगी फुहारें मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में शाम या रात के वक्त गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने 11 और 12 अगस्त को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान जताया है। हालांकि इसके बाद मौसम बदलेगा और दिल्ली एनसीआर म...