नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- हवा की दिशा में आए परिवर्तन के चलते दिल्ली के मौसम में अब हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। खासतौर पर रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। जबकि, शुक्रवार और शनिवार को घना कोहरा छाने के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बुधवार की सुबह हल्के से घना कोहरा छाया रहा। खासतौर पर मध्य रात्रि के आसपास पालम क्षेत्र में दृश्यता का स्तर 100 मीटर तक रहा। बुधवार की सुबह दिन चढ़ने के साथ ही दृश्यता के स्तर में सुधार हुआ और दिन के दस बजे के बाद ज्यादातर इलाकों में धूप निकल आई। दिन के ज्यादातर समय तेज धूप निकली रही। इसके चलते अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से दो डिग...