मधुबनी, मई 27 -- मधुबनी। दिल्ली में हुई आभूषण की चोरी मामले में सोमवार को मधुबनी में छापेमारी हुई। दिल्ली पुलिस के साथ नगर पुलिस की टीम शहर के भौआड़ा एवं बड़ा बाजार पहुंची। पुलिस को देखकर हड़कंप मच गया। चोरी मामले में दिल्ली में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति की निशानदेही पर कोतवाली चौक एवं मच्छट्टा चौक के बीच स्थित किरण ज्वेलर्स के प्रोपराइटर को पुलिस में हिरासत में ले लिया। गहन पूछताछ के बाद दुकान संचालक ने सोने की चेन खरीदने की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने जो सोने का चेन खरीदा था वह बड़ा बाजार में गलाया जा चुका है। बाद में पुलिस दुकान संचालक को लेकर बड़ा बाजार पहुंची। पूछताछ के दौरान बड़ा बाजार स्थित एक दुकानदार में सोने का चेन गलाने की बात स्वीकार कर लिया। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दिल्...