नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- राजधानी दिल्ली में रविवार को ज्यादातर जगहों पर मध्यम और कहीं-कहीं घना कोहरा छाने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में शनिवार दिन में खिली हुई धूप निकली रही। इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किए गए। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि नए साल का स्वागत कड़ाके की सर्दी के बीच होगा। शनिवार को सुबह के वक्त कोहरे के चलते 100 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी जबकि दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर 50 से ज्यादा गाड़ियां देरी से पहुंची। इससे यात्री परेशान रहे। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते दृश्यता का स्तर भी कुछ हद तक प्रभावित हुआ। सफदरजंग मौसम केन्द्र में सुबह के समय दृश्यता का न्यूनतम स्तर 400 मीटर और ...