नई दिल्ली, जून 4 -- Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही NCR में अगले 24 घंटे के दौरान तेज आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम खराब होने के दौरान IMD की मानें तो आगे 6 दिन तक मौसम की बेरुखी नजर आएगी। गर्मी का प्रकोप बढ़ता नजर आएगा और हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान यदि दिल्ली के साथ एनसीआर में आंधी और बारिश नहीं आई तो अगले 6 दिन तक मौसम मुख्य रूप से सूखा नजर आ सकता है। 8 जून तक दिल्ली एनसीआर में छिटपुट बादल तो नजर आ सकते हैं लेकिन उसके बाद दो दिन झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने के आसार हैं। हालांकि इससे पहले दो दिन तेज हवाएं चलेंगी। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...