नई दिल्ली, अगस्त 19 -- दिल्ली की एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी आग और उसमें हुई चार कर्मचारियों की मौत के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मनश महाजन के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा। पुलिस जांच के दौरान जो सबसे हैरानी करने वाली बात पता चली वह यह कि दुकान में आग बुझाने के कोई उपकरण नहीं लगे थे, ना ही वहां बाहर निकलने का कोई अलग रास्ता या आग से सुरक्षा की कोई व्यवस्था थी। जिसके बाद पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह आग सोमवार दोपहर को पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में स्थित दुकान महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स की दूसरी मंजिल पर लगी थी। इस घटना में तीन महिलाओं समेत चार कर्मचारियों की मौत हो गई थी। उन्होंने बत...