नई दिल्ली, जनवरी 24 -- दिल्ली की सबसे व्यस्त ट्रैफिक जोन में से एक आउटर रिंग रोड को जाम से निजात दिलाने की दिशा में दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने केशोपुर डिपो के पास स्थित आईएफसी सप्लीमेंट्री ड्रेन से हैदरपुर तक नए फ्लाईओवर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रस्तावित फ्लाईओवर से केशोपुर, हैदरपुर, पंजाबी बाग, पीतमपुरा, शालीमार बाग, रोहिणी और उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आसपास के इलाकों के लाखों यात्रियों को सीधी राहत मिलेगी, जो लंबे समय से पीक ऑवर्स में भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे हैं।सार्वजनिक परिवहन को आसान बनाएगी यह परियोजना आउटर रिंग रोड पर मौजूद प्रमुख बॉटलनेक्स को दूर करने, जिलों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर करने और रोज़ाना ऑफिस जाने वाले लोगों, सार्वजनिक परिवहन, वाणिज्यिक वाहनों और आपातकालीन सेवाओं की आवाज...