नई दिल्ली, जनवरी 19 -- अलग-अलग हेल्पलाइन से नागरिक होते हैं भ्रमित, अब एक ही नंबर से मिलेगी राहत- रेखा गुप्ता नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता राजधानी में आपातकालीन सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं त्वरित बनाने की दिशा में सरकार द्वारा महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। दिल्ली में अब किसी भी प्रकार की आपदा या आपात स्थिति में अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर डायल नहीं करने पड़ेंगे। केवल 112 नंबर मिलाने पर उन्हें पुलिस, एंबुलेंस, दमकल एवं अन्य विभागों की आपात सेवाएं तुरंत मिलेंगी। इस पहल का उद्देश्य लोगों को संकट की घड़ी में अलग-अलग नंबर याद रखने की परेशानी से मुक्त करना और उन्हें तेजी से सहायता उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में पुलिस (100), अग्निशमन सेवा (101), एंबुलेंस/स्वास्थ्य सेवा (108), महिला सहायता (181), बाल सहायता (1098), गैस...