नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- दिल्ली के निवासियों को प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के वक्त पानी का बिल भी दिखाना अनिवार्य होगा। दिल्ली जल बोर्ड ने एक बड़े फैसले के तहत प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के समय पानी के बिल को दिखाना अनिवार्य करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यानी अब प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के समय पानी का बिल एक अनिवार्य दस्तावेज के तौर पर माना जाएगा। इस कदम का मकसद राजस्व बढ़ाना और दिल्ली में अवैध पानी के कनेक्शनों को रोकना है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल दिल्ली में 57 लाख बिजली कनेक्शन हैं। इनकी तुलना में पानी कनेक्शन काफी कम हैं। दिल्ली में केवल 29 लाख पानी के कनेक्शन हैं। इससे इस बात को लेकर संदेह है कि राष्ट्रीय राजधानी के कई घरों में वैध पानी के कनेक्शन नहीं हैं। अब प्रवेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में इ...