नई दिल्ली, जून 21 -- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के पास जीटी रोड पर शनिवार को एक बेहद अजीब व दुखद हादसा हो गया, इस दौरान एक तेज रफ्तार मेट्रो फीडर ई-बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि मृत युवक की पहचान आमिर के रूप में हुई है। जो कि हादसे के वक्त पैदल सीमापुरी जा रहा था, और इसी दौरान जीटी रोड बस टर्मिनल के पास बस की चपेट में आ गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चश्मदीदों से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, 'आमिर के आगे एक घोड़ागाड़ी चल रही थी और जैसे ही वह उस घोड़ागाड़ी के पास पहुंचा, घोड़े ने उसे लात मार दी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर जा गिरा।' अधिकारी ने आगे बताया, 'इसी दौरान उसके गिरने के तुरंत बाद, पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक ई-बस ने उसे कुचल द...