फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और मास्टर रोड के साथ हुए अवैध कब्जे बीस दिन में हटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे कोहरे में सफर के वक्त राहगीरों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। मंगलवार को लघु सचिवालय में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को यह आदेश दिए। बैठक के एजेंडे में शामिल केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं, जनसमस्याओं और विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, मास्टर रोड और अन्य प्रमुख सड़कों पर अवैध कब्जों का मुद्दा प्रमुख रहा। मंत्री गुर्जर ने साफ कहा कि 20 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाया जाए। अवैध कब्जे हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए जेई और एसडीओ ...