फरीदाबाद, जनवरी 23 -- फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के साथ करीब 10 किलोमीटर हिस्से में दोनों ओर ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने की तैयारी पूरी की गई है। योजना के तहत सेक्टर-8 से लेकर ओल्ड फरीदाबाद तक सड़क किनारे हरियाली विकसित की जाएगी। इससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी और पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। फरीदाबाद शहर से गुजर रहे करीब 26 किलोमीटर लंबे बाईपास को एनएचएआई द्वारा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड के रूप में विकसित किया गया है। एक्सप्रेसवे के निर्माण से पूर्व सड़क निर्माण के बीच आ रहे हजारों पेड़ों को काट दिया गया था। साथ ही सेक्टर-17 में बने रोज गार्डन को भी उजाड़ दिया गया था, तब से यह बंजर पड़ा है। ग्रीन कॉरिडोर के तहत एक्सप्रेसवे के दो...