पीटीआई, अगस्त 26 -- दिल्ली भाजपा कार्यालय का पता जल्द ही बदलने वाला है। भाजपा नेताओं ने बताया कि पार्टी नवरात्री के आसपास नए कार्यालय में शिफ्ट हो जाएगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, महासचिव (संगठन) पवन राणा और लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ दिन में नए भवन का जाकर देखा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली भाजपा पार्टी नवरात्रि के आसपास राष्ट्रीय राजधानी के डीडीयू मार्ग यानी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित एक नए कार्यालय भवन में शिफ्ट हो सकती है। निर्माण कार्य से जुड़े दिल्ली भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और आंतरिक कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पार्टी कार्यालय बहुत जल्द, सितंबर में नवरात्रि के आसपास, इस स्थान पर स्थानांतरित हो जाएगा। खबर अपडेट हो रही है.

हिंदी ...