राजन शर्मा, नवम्बर 11 -- दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास हुए धमाके में जान गंवाने वालों में से 8 लोगों की पहचान कर ली है। इन लोगों का पोस्टमार्टम भी करा दिया गया है। इन 8 लोगों के शवों को मंगलवार दोपहर तक परिजनों को सौंप दिया गया था। पुलिस ने सभी शवों की पहचान के साथ इस बात का ध्यान रखा था कि कोई भी डेड बॉडी किसी गलत परिवार तक न पहुंच जाए। एक अन्य डेड बॉडी की पहचान नहीं हो सकी है। यह लाश तीन टुकड़ों में मिली है। इस बीच घटनास्थल पर मिले अवशेषों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक निर्देश दिए हैं।3 टुकड़ों वाली डेड बॉडी की पहचान बड़ी चुनौती पुलिस के सामने एक डेड बॉडी की पहचान बड़ी चुनौती बन गई है। यह शव तीन टुकड़ों में अस्पताल पहुंचा था। इसमें एक हाथ, एक पैर और धड़ का का छोटा सा हिस्सा शामिल है। गौर करने वाली बात यह भी कि इस डेड बॉडी...