भदोही, नवम्बर 12 -- भदोही, संवाददाता। दिल्ली धमाकों के बाद जिले में लगातार जांच अभियान जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को भी पुलिस के जवानों ने जमकर पसीना बहाने का काम किया। इस दौरान बाजारों, भीड़ भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशनों, बैंकों आदि में जांच पड़ताल किया। राहत की बात यह है कि यहां पर सब कुछ सामान्य है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने सरकार की ओर से मिले निर्देश के बाद जवानों को लगातार चक्रमण करने का आदेश दिया है। बुधवार को भदोही, गोपीगंज, ज्ञानपुर, घोसिया, खमिरया, सुरियावां, औराई, चौरी, मोढ़, जंगीगंज, कोइरौना, सीतामढ़ी बाजारों के साथ ही प्रमुख मंदिरों पर भी जवान डटे रहे। इतना ही नहीं, बाजारों में शाम से लेकर रात तक पैदल भ्रमण भी किया गया। थाना स्तर पर गठित क्यूआरटी एवं इंटेलिजेंस यूनिटों को सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस टीमें दुकानद...