भदोही, नवम्बर 12 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास कार धमाके से हर कोई मर्माहत है। इसी कड़ी में मंगलवार की देर शाम कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। नगर के शहीद स्मारक पहुंचकर कैंडल जलाकर मौन धारण किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आयोजन किया गया था। कहा कि दिल्ली जैसे संवेदनशील स्थान पर ऐसी घटना से देश के सभी वर्ग के लोग ममार्हत हैं। हमारी खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा में तैनात अधिकारी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक नहीं है। ऐसी स्थिति में देश को छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेश यात्रा नहीं करनी चाहिए थी। दिल्ली की सुरक्षा गृह मंत्री के अधीन है। गृह मंत्री देश को जवाब दें कि सोशल मीडिया में जो बातें फैलाई जा रही हैं, वह सही नहीं। मृतक परिवार को एक-एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता तथा घाय...