नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार कई अहम कदम उठाएगी। इसके तहत शेयरिंग कैब सुविधा फिर से शुरू की जाएगी। कोरोना काल में सरकार ने यह सुविधा बंद कर दी थी। दिल्ली सरकार अगले सप्ताह कैब कंपनियों के साथ बैठक करेगी, जिसमें उन्हें दोबारा शेयरिंग सेवा शुरू करने के लिए कहा जाएगा। इससे दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की संख्या कम होगी और प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री द्वारा कैब कंपनियों को महिला सवारियों के लिए महिला चालक उपलब्ध कराने के लिए भी कहा जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि राजधानी के प्रदूषण में बड़ी हिस्सेदारी वाहनों की है। इसे कम करने के लिए सरकार सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत कर रही है, वहीं निजी कैब कंपनियों से भी सहयोग लिया जाएगा। सरकार ओला, ऊबर जैसी ऐप आधारित कैब कंप...