मुजफ्फर नगर, जून 7 -- दिल्ली पौड़ी राजमार्ग पर एनएचआई द्वारा किये जा रहे सड़क व पुल निर्माण कार्य के चलते कैलापुर जसमौर से बैराज तक कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। इस दौरान वाहन रेंग - रेंगकर चलते रहे । जाम के चलते दुपहिया वाहनों का निकलना भी दूभर हो गया। भीषण गर्मी के चलते जाम में फंसे राहगीरों का बुरा हाल हो गया। दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर एनएचएआई द्वारा चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है।जिसके चलते कैलापुर जसमौर से बीआईटी पुलिस चौकी तक वन वे मार्ग किया गया है जिसके चलते यातायात बाधित हो रहा है।शुक्रवार को सड़क व पुल निर्माण के कार्य चलते कैलापुर जसमौर से बैराज तक लंबा जाम लग गया। जाम के चलते सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। तथा भीषण गर्मी में वाहन रेंग रेंगकर चलते दिखाई पड़े।भीषण गर्मी के चलते वाहनों में सवार यात्रियों का गर्मी से बुरा हाल हो गया।...