नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- दिल्ली समेत उत्तर भारत इन दिनों भयंकर प्रदूषण की समस्या का सामना कर रहा है। हालांकि इस समस्या को खास तरह Airpurifier काफी हद तक दूर कर रहे हैं। यह एयर प्यूरीफायर इंडस्ट्री लीडिंग फीचर के साथ आते हैं। वैसे तो Airpurifier काफी महंगे होते हैं, लेकिन अगर आप इन्हें अमेजन से खरीदते हैं, तो इन प्यूरीफायर को सस्ते में खरीद सकते हैं। अमेजन कुछ शानदार बैंकिंग ऑफर दे रहा हैं। साथ ही कई अन्य तरह के डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ भी उठा सकते हैं। यह AirTamer Advanced Rechargeable Air Purifier A315 एक प्रीमियम पोर्टेबल नेगेटिव आयन जनरेटर है, जिसे खासतौर पर पर्सनल यूज़ और ट्रैवल के लिए डिजाइन किया गया है। यह डिवाइस आपके चारों ओर लगभग 3 फीट का सुरक्षित एयर ज़ोन बनाता है, जिससे हवा में मौजूद जर्म्स, बैक्टीरिया, धूल, एलर्जेन्स, मोल्ड और बद...