नई दिल्ली, अगस्त 11 -- दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कुख्यात नीतू दाबोदिया गैंग के एक शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से इटली में बनी एक अत्याधुनिक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान देव व्रत उर्फ मोहला (33) के रूप में हुई है। वह दिल्ली के माजरा डबास का निवासी बताया जाता है। आरोपी कंझावला पुलिस थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की एक घटना में शामिल था। अधिकारियों ने बताया कि 30 और 31 जुलाई की दरम्यानी रात को गांव माजरा दाबास में एक स्थानीय शिकायतकर्ता के निवास पर फायरिंग घटना की सामने आई थी। यह कथित तौर पर व्यक्तिगत विवाद से शुरू हुई बताई जाती है। इस बारे में एक केस यू/एस 125 बीएनएस आर/डब्ल्यू 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कांझावला थाने में दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच के दौरान हमलावर की पहचान देव व...