नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- दिल्ली पुलिस के एक एसीपी को रिटायरमेंट के एक दिन पहले सस्पेंड कर दिया गया। उन पर अपने ही विभाग के कई कर्मचारियों से लाखों रुपए उधार लेने के बाद उसे वापस नहीं करने का आरोप है। मामले में दिल्ली पुलिस के विजिलेंस विभाग ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दिल्ली के मुख्य सचिव को सौंपी थी। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार एसीपी को उनकी सेवानिवृत्ति के ठीक एक दिन पहले सस्पेंड कर दिया गया। उन पर अपने ही विभाग के कई कर्मचारियों से लाखों रुपए उधार लेने के बाद उसे वापस नहीं करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस के विजिलेंस विभाग ने पूरे मामले की जांच में आरोपों के सही पाए जाने के बाद जांच रिपोर्ट दिल्ली के मुख्य सचिव को सौंपी थी। 31 अक्तूबर को मुख्य सचिव द्वारा एसीपी के निलंबन का आदेश जारी किया गया। इसके बाद विजिलेंस की ओर से पूर्वी जिला पुलिस उप...