नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- दिल्ली पुलिस के 88000 से अधिक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने उनके वर्तमान पदों से एक पद ऊपर मानद रैंक प्रदान करने की मंजूरी दे दी है। राज निवास के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि, इससे उन्हें पेंशन में कोई लाभ नहीं मिलेगा। राज निवास के अधिकारी ने बताया कि इसका लाभ दिल्ली पुलिस के गैर-राजपत्रित रैंकों में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा। वैसे कर्मचारी जो अपने वर्तमान रैंक में दो वर्ष पूरे कर चुके हैं, पिछले पांच वर्षों से उनकी वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीएआर) अच्छी है और सेवा के दौरान उन्हें कोई बड़ी सजा नहीं मिली है, वे मानद रैंक के पात्र होंगे। उन्होंने आगे बताया कि सेवानिवृत्ति के समय सब-इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर का मानद पद दिया जाएगा, सहायक सब-इंस्पेक्टर...