बेंगलुरु, दिसम्बर 6 -- कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा जारी नोटिस को चौंकाने वाला बताया। कहा कि यह स्थिति उनके लिए अप्रत्याशित थी। वह ईडी को सभी जरूरी जानकारी पहले ही दे चुके हैं। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि जब ईडी ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है तो पुलिस को अलग से मामला दर्ज करने की कोई जरूरत नहीं है। शिवकुमार ने कहा कि वह इस मामले को अदालत में उठाएंगे और लड़ेंगे। शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा कि यह मेरे लिए बेहद चौंकाने वाला है। मैंने ईडी को सारी जानकारी दे दी है। ईडी ने मेरे भाई और मुझे भी तलब किया है। यह हमारी संस्था है। हम कांग्रेसियों ने भी संस्था का समर्थन किया है। इसमें लुका-छिपी जैसा कुछ नहीं है। सब कुछ साफ है। मुझे नहीं पता कि ईडी द्वारा आरोप...