नई दिल्ली, जुलाई 25 -- दिल्ली पुलिस की एक महिला सब इंस्पेक्टर अपने घर में फंदे से झूलती पाई गईं। वह मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली थीं। फिलहाल वह अमन विहार थाने में तैनात थीं। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया गया है। दिल्ली पुलिस की 29 साल की सब-इंस्पेक्टर ने शुक्रवार को रोहिणी स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान बाहरी दिल्ली के अमन विहार थाने में तैनात 2021 बैच की सब-इंस्पेक्टर सविता के रूप में हुई है। वह रोहिणी के सेक्टर-11 स्थित अपने घर में फंदे से लटकी पाई गईं। बाहरी-उत्तर दिल्ली के डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि घटना की सूचना शुक्रवार दोपहर सेक्टर-11 इलाके से मिली। मूलरूप से हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव की रह...