फिरोजाबाद, जनवरी 23 -- दिल्ली में थाना सफदरगंज एन्कलेव पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने वाले दो अभियुक्तों में से एक को फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। उसके पास से लूटी गई पुलिस की पिस्टल को बरामद कर लिया है। दिल्ली पुलिस टीम (स्पेशल ऑपरेशन सेल दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली) और टूण्डला पुलिस टीम ने आरोपी का लगातार पीछा कर सफलता पाई। टूंडला में मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों की बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली लगी है। अभियुक्त पर दिल्ली में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। अभियुक्त पर दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, छिनेती, स्नैचिंग जैसी घटनाओं से सम्बन्धित करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर लगभग 2:20 बजे दक्षिण...