दिल्ली, अक्टूबर 27 -- दिल्ली में दो दिनों में छठ पूजा के लिए घाटों पर हजारों भक्तों की भीड़ इकट्ठा होने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, शहरभर में सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक कई रूट पर डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजर के अनुसार, घाटों के पास वाले रास्तों पर जाम लगने की संभावना ज्यादा है, इसलिए घाटों वाले रास्तों पर जाने से बचें। दिल्ली में ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए पुलिस ने कहा कि पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पुराने लोहे के पुल के पास, गांधी नगर छठ पूजन समिति नाव घाट, गीता कॉलोनी के पास पूर्वांचल नव निर्माण संगठन घाट और सत्यमेव जयते घाट पर बड़ी भीड़ होने की उम्मीद है। छठ पर यहां 45 हजार से ज्यादा भक्तों के आने की उम्मीद है। इन इलाकों को लेकर अपडेट द...