धनबाद, अक्टूबर 10 -- महुदा, प्रतिनिधि। दिल्ली पुलिस की एक टीम साइबर क्राइम की घटना में शामिल लोगों की तलाश में गुरूवार को महुदा थाना क्षेत्र के कुलटांड़ एवं राधानगर बस्ती पहुंची तथा कुछ नवयुवकों की घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया। पुलिस टीम जाने के बाद जिनके घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया था। उनके घर के लोगों ने इश्तेहार फाड़कर फेंक दिया। इससे लगता है कि उन लोगों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। इस संबंध में कुलटांड़ के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले भी कई राज्यों की पुलिस गांव में आ चुकी है तथा कुछ लोगों के संबंध में पूछताछ की है। इससे यह सम्भावना लग रही है कि इस ग्रामीण क्षेत्र के कुछ नवयुवक साइबर क्राइम के धंधे में धीरे धेरे शामिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जिन लोगों के विषय में बाहर की पुलिस पूछताछ की थी, उनलोंगों को स्थानीय पुलिस कई बार...