नई दिल्ली, अगस्त 15 -- दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल घूस लेते हुए कैमरे में कैद हो गया। मामला सामने आने के बाद जांच पूरी होने तक उसे ड्यूटी से हटा दिया गया है। इस मामले में थाने के एसएचओ भी जांच के घेरे में आ गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उन आरोपों की भी जांच कर रहे हैं कि एसएचओ और थाने के अन्य कर्मचारियों ने मामले को दबाने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल को जिला पुलिस लाइन भेज दिया गया है। वीडियो में वह कथित तौर पर एक आदमी से नकदी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 54 सेकंड के इस वीडियो में हेड कांस्टेबल एक अज्ञात आदमी से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ ही देर बाद हेड कांस्टेबल उस आदमी से नोटों के दो बंड...