नई दिल्ली, जून 19 -- दिल्ली में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों पर लगातार ऐक्शन जारी है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर से 17 अवैध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। दिल्ली के वसंत कुंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने 17 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार करने के बाद उनको वापस भेजने के लिए निर्वासन प्रक्रिया शुरू कर दी है। हिरासत में लिए गए अवैध बांग्लादेशियों में एक गर्भवती महिला भी पकड़ी गई थी, जिसने बच्चे को जन्म दिया है। दिल्ली में भाजपा सरकार आने के बाद से अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ ऐक्शन तेज हुआ है। इस दौरान अब तक सैकड़ों की संख्या में अवैध बांग्लादेशियों को हिरासत में लेकर वापस भेजा जा चुका है। राजधानी दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की गैरकानूनी रूप से प्रवास करने की बढ़ती चिंताओं को देखते हुए गुरुवार को साउत-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ...